(भोपाल)गोकशी मामले में रासुका की कार्रवाई होगी- रामेश्वर शर्मा
- 18-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 अगस्त (आरएनएस)। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान बजरंग दल की कार्रवाई सराहनीय है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों पर कार्रवाई की है गौ मांस से दावत नहीं हो सकती दावत करने वालों की सुताई होगी ये सुधर नहीं रहे हैं तो उनको सुधारने के और भी तरीके हैं । मध्य प्रदेश सरकार तस्करी गौ हत्या जैसे मामलों में नियम के तरह कार्रवाई कर रही है ऐसे अपराधियों पर रासुका की कार्रवाई होगी।श्री शर्मा ने कहा की मोहन यादव जी जो स्वयं गौ भक्त है श्री कृष्ण भक्त है उनके शासन में गौ तस्करों पर कठोर कार्यवाही होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...