(भोपाल)गोविंदपुरा में आप प्रत्याशी सज्जन सिंह परमार ने किया जनसंपर्क

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सज्जन सिंह परमार का चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। परमार और उनके कार्यकर्ता अल सुबह से देर रात तक क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगोंं से मिल रहे हैं। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार किया। वे लोगों से मिले और पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बताया।परमार का कहना है कि गोविंदपुरा क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हमारी पार्टी का उद्देश्य बदलाव लाना है और पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि जनता ने मौका दिया, तो दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधाएं मध्य प्रदेश में भी देंगे। जनता को किसी भी स्थिति में परेशान नहीं होने देंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment