(भोपाल)छठी मंजिल से गिरने से छात्रा की मौत

  • 13-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 13 जून (आरएनएस)। कोलार स्थित विराषा हाइट्स में छठी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से 11वीं कक्षा में पढऩे वाली 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। हादसा बुधवार देर रात का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।टीआई संजय सोनी ने बताया कि 16 वर्षीय अंबिका सिंह एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। जबकि उसके पिता टेलीकॉम कंपनी में वरिष्ठ पद पर पदस्थ हैं। वह दो साल पहले ही रहने के लिए यहां आई थी। बुधवार की रात वह कोचिंग से लौटी थी और छत पर चली गई थी। दरअसल वह रोजाना सीढिय़ों से चढ़ती-उतरी थी और उसका यह रोजाना का रूटीन था। बुधवार की रात छठवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई थी। परिजन ने छात्रा को खून से लथपथ में हालत में इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। परिजन बॉडी को बनारस लेकर रवाना हो गए है।थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा छत से कैसे गिरी?, इसका खुलासा नहीं हो सका है। परिजन के बयान दर्ज होने के बाद ही घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment