(भोपाल)छह विद्यार्थियों ने एक सप्ताह में तैयार की 12 लघु फिल्म

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)। एसवी पालिटेक्निक कालेज के फिल्म टेक्नोलाजी एवं टीवी प्रोडक्शन विभाग द्वारा इनोवेशन एवं ट्रेनिंग सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसे मल्टीमीडिया, टीवी एवं फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 13.37 करोड़ रुपये बजट दिया गया है। इसके तहत एसवी पालिटेक्निक कालेज के फिल्म डिवीजन के छात्र लघु फिल्म का निर्माण कर रहे है। फिल्म निर्माण के लिए 25 लाख के का बजट मिला है, वहीं 10 लाख की बजट में 12 लघु फिल्मों को तैयार किया गया है। यह सभी फिल्में रेसम पर आधारित है।प्रोफेसर अभिनव कुमार द्विवेदी ने बताया कि भोपाल के अलावा होशंगाबाद और पचमढ़ी में लघु फिल्म का शूट किया गया है। इस दौरान छह लोगों की टीम ने एक सप्ताह में 12 फिल्म को शूट किया गया। इस दौरान होशंगाबाद के गुजरवाड़ा, मालाखेड़ी के गांव में शूट कर किया। साथ ही गांव के लोगों को ही लघु फिल्म में लिया और उनके अनुभव को भी दिखाया।लघु फिल्म को तैयार करने में छात्र सौरभ चौरासिया, सचिन कुमार, विशेष शर्मा, सरल ताम्रकार, शोभित पराशर, दीपक चौहान थे।इनोवेशन सेंटर में प्री प्रोडक्शन लैब, आर्ट डायरेक्शन लैब, पोस्ट प्रोडक्शन लैब, मल्टीमीडिया लैब, सिनेमेटोग्राफी लैब, आडियो रिकार्डिंग लैब, टेलीविजन स्टूडियो, 20 लोगों के बैठक कक्ष, ब्लैक और व्हाइट फोटोग्राफी डार्क रूम को तैयार किया जाएगा।0-इनका कहना है:इनोवेशन सेंटर और फिल्म डिविजन का स्टूडियो तैयार होना है। इसके लिए 13 करोड़ का बजट प्रस्तावित हुआ है। इसमें से 25 लाख रुपये बजट अभी तक मिल चुका है, जिसमें से 10 लाख रुपये लागत में 12 लघु फिल्म की शूटिंग विद्यार्थियों ने कर ली है।अवधेश सिंह, डायरेक्टर, फिल्म टेक्नोलाजी एडं टीवी प्रोडक्शन एसवी पालिटेक्निक




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment