(भोपाल)जनता से मिलने ट्रैक्टर पर निकले हुजूर भोपाल के प्रत्याशी:रामेश्वर शर्मा
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 अक्टूबर (आरएनएस)। हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में जनसंपर्क किया। मंडल का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है। इसलिए शर्मा ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले। उन्होंने रापडिय़ा गांव से जनसंपर्क शुरू किया और लोगों से समर्थन की अपील की।शर्मा बगरौदा, सेमरी खुर्द, सीआरपीएफ कॉलोनी, बंगरसिया बस्ती, बंगरसिया गांव, दीपड़ी, टोला, समरधा और खिरिया मोहल्ला पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें हल करने का भरोसा दिलाया। शर्मा शाम को अटल बिहारी वाजपेयी मंडल में जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान वे शहरी क्षेत्र में रहेंगे। वे कोलार रोड स्थित दृष्टि सिटी से जनसंपर्क शुरू करेंगे और इंग्लिश विला, यूबी सिटी, आईबीडी इम्पोरिया मॉल, आईबीडी कोलार रोड और ट्यूलिप ग्रीन, ट्यूलिप हाइट कोलार रोड जाएंगे और जनता से मिलेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...