(भोपाल)जनसंपर्क करने पहुंचे विश्वास सारंग पर क्षेत्रवासियों ने की फूलों की वर्षा
- 20-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार को वार्ड नंबर 59 और 37 में घर-घर जनसंपर्क किया। पूरे जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग को भरपूर जनसमर्थन मिला। जनता ने उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद दिया। जिस गली से सारंग गुजरे वहां लोगों ने छत के ऊपर से फूलों की बारिश शुरू कर दी, वहीं महिलाओं ने अपने-अपने घर पर उनका स्वागत कर तिलक गया और आरती उतारी। वहीं महिलाओं ने अपने-अपने घरों के सामने रंगोली से कमल का फूल बनाया।भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रचार धुंआधार दौर में पहुंच गया है। पार्टी के उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग के डोर टू डोर जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड क्रमांक 59 के पुराना मोहल्ला से हुआ, जो विकास नगर के बैतूल वाला मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, होते हुए शाखा ग्राउंड पर समाप्त हुई। इसके बाद वार्ड क्रमांक 37 के लंकापुरी से जनसंपर्क की शुरुआत हुई। साई मंदिर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर होते हुए कुशवाहा मंगल भवन पर समाप्त हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...