(भोपाल)जलेबी बनाते रह गए कांग्रेसी

  • 08-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम का परिदृश्य लगभग साफ हो गया। सुबह जब मतगणना प्रारंभ हुई तो हरियाणा के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को 66 सीटों पर बढ़त मिली तो मध्य प्रदेश में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हो गए।उत्साह का आलम यह था कि कई चरणों में होने वाली मतों की गणना की प्रतीक्षा किए बिना ही आगे निकलने की होड़ में जीत का जश्न मनाने की तैयारी होने लगी। कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा तो इतने अधीर हो गए कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्य द्वार के ठीक सामने दुकान ही सजा दी।कढ़ाई चढ़ गई और जलेबी बनने लगी पर यह पकी भी नहीं थी कांग्रेस पिछडऩे लगी। यह देख कुछ ही देर में उत्साह भी काफूर हो गया और जब प्रश्न होने लगे तो लाज बचाने के लिए जम्मू कश्मीर के परिणाम का हवाला देने लगे।पार्टी को पूरा भरोसा था कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस बड़े अंतर से जीत प्राप्त करेगी। शुरुआती रुझान भी ऐसे ही थे। हरियाणा में एक समय में कांग्रेस को 66 सीटों पर बढ़त बताई जा रही थी। इससे उत्साहित कांग्रेस नेता अमित शर्मा और प्रदीप सक्सेना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ठेले पर जलेबी की दुकान लगवा दी। अमित स्वयं जलेबी बनाने लगे।मीडिया भी पहुंच गया और बधाइयां देने का सिलसिला भी शुरू हो गया पर जैसे ही भाजपा आगे होने लगी तो जो जलेबी तैयार हो रही थी, चाश्नी में डालने के पहले ही वह लुढ़क गई और थोड़ी देर बाद दुकान गायब हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment