(भोपाल)डकैती की योजना बनाते 7 गिरफ्तार
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 मार्च (आरएनएस)।टीटी नगर पुलिस ने पंचशील नगर स्थित मोदी ज्वैलर्स पर डकैती डालने की योजना बना रहे 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूटकर फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लोहे की रॉड, पाइप, छुरे, तलवार और डंडे सहित कई हथियार भी बरामद किए।ईद और नवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में गश्त चलाई जा रही थी। 30 मार्च को टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया की टीम को सूचना मिली कि प्लेटिनम प्लाजा के पीछे पानी की टंकी के पास कुछ लोग हथियारों के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी।आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन उनमें से कई गिरने से घायल हो गए। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से लोहे की रॉड, पाइप, छुरे, तलवार, डंडा और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ पहले से ही हत्या के प्रयास और चोरी के मामलों में वांछित थे। उन्होंने पुलिस से बचने और जमानत का इंतजाम करने के लिए बड़ी डकैती की साजिश रची थी। आरोपियों ने मोदी ज्वैलर्स को निशाना बनाने की प्लानिंग की थी, क्योंकि त्योहारी सीजन में वहां ज्यादा सोना-चांदी और नकदी होने की उम्मीद थी। इस मामले में टीटी नगर पुलिस की टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर बड़ी घटना को होने से रोका। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया, उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह सिकरवार, उपनिरीक्षक नर्मदा प्रसाद और अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।0-आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड-संतोष उर्फ कालू लोधे – 20 से अधिक अपराध दर्जउमेश चौहान – 8 अपराध दर्जशनि चौहान – 3 अपराध दर्जआदित्य चौहान – 3 अपराध दर्जआनंद चौहान – 3 अपराध दर्जमोनू चौहान – 2 अपराध दर्जसावन ठाकुर – 2 अपराध दर्ज
Related Articles
Comments
- No Comments...