(भोपाल)तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर

  • 03-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 3 जुलाई (आरएनएस)।गुरुवार दोपहर हमीदिया रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का वीडियो पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। घटना के तुरंत बाद का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्थानीय लोग बोलेरो को पुलिस की गाड़ी बता रहे हैं और उसमें शराब रखे होने का दावा कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और उसका चालक नशे में था। टक्कर के बाद गाड़ी को मौके से हटा दिया गया, लेकिन थोड़ी ही देर में वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें रखी होने की बात भी कही है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हनुमानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि,"बोलेरो से एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। एक युवक को मामूली चोट आई है, वह गंभीर रूप से घायल नहीं है। बोलेरो में क्या था और यह किसकी है, इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बोलेरो किसकी है और उसमें शराब थी या नहीं, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment