(भोपाल)नईगढ़ी पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसा मागने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- 08-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 जून (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज दिलीप सोनी के निर्देशन मे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मउगंज विक्रम सिह , के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे स्टाफ द्वारा दिनांक 13.01.2025 को फरियादी संतोष सिह पिता बृजभूषण सिह उम्र 30 साल निवासी चमरहर थाना नईगढ़ी जिला मउगंज म.प्र. का थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट करता हूँ कि दिनांक 11.01.2025 के 02.00 बजे दिन के समय ट्रक क्रमांक क्क70॥ञ्ज1943 मे बिस्कूट लोड़ कर बनारस के लिए चला । ग्राम चमरहर मे घर होने से मै ट्रक को लेकर घर ग्राम चमरहर आ रहा था जैसे ही खटखरी व करही के बीच नदी के पुल के पास कार क्रमांक रूक्क17ष्टष्ट7608 को चलाते सोनू मिश्रा अपने साथियों के साथ हुए आये और मेरे ट्रक को सामने से रोककर शराब पीने के लिए पैसा मागने लगे पैसा नही देने पर माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली दिये और मेरे ट्रक का साईड काँच राड से मारकर तोड़ दिये । रिपोर्ट पर अपराध धारा बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलास की गयी । पता तलास पर आरोपी सोनू मिश्रा उर्फ अनुज मिश्रा पिता दयाशंकर मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी पहरखा थाना नईगढ़ी जिला मउगंज म.प्र. को घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त कार क्रमांक रूक्क17ष्टष्ट 7608 को भी जप्त किया गया । आरोपी सोनू मिश्रा उर्फ अनुज मिश्रा पिता दयाशंकर मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी पहरखा थाना नईगढ़ी जिला मउगंज म.प्र. को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहा से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है । *नाम पता आरोपी*-- सोनू मिश्रा उर्फ अनुज मिश्रा पिता दयाशंकर मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी पहरखा थाना नईगढ़ी जिला मउगंज म.प्र. *सराहनीय भूमिका*- थाना प्रभारी जगदीश सिह ठाकुर, उनि आर.पी .मिश्रा , सउनि पवन अवस्थी , आर. 129 अवनीश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही ।
Related Articles
Comments
- No Comments...