(भोपाल)नवनिर्वाचित सी एम मोहन यादव की उड़ी नींद

  • 12-Dec-23 12:00 AM

-आखिर क्यों मध्यप्रदेश के नए सीएम श्री यादव की उड़ी नींद, उज्जैन छोड़ेंगे श्री यादव!भोपाल 12 दिसंबर (आरएनएस)। एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव की अब नींद उड़ गई है ... आप सोच रहे है कि हम ऐसा क्यों बोल रहे है ... जी हां आश्चर्य मत कीजिए ... दरअसल एमपी के नए मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक है और हाल ही में उन्हे बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है ... जिसके बाद अब वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन शपथ लेने के बाद से ही ... अब वो कभी भी उज्जैन में सो नहीं पाएंगे ... उज्जैन में रहने के दौरान उनकी नींद उड़ जाएगी। अब आप ये सोच रहे होंगे कि हम ऐसे क्यों कह रहे है ... ये भी आपकों बताते है ... दरअसल बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों से लेकर राजनीतिक पदों पर आसीन मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन करने के बाद कोई भी बड़ा नेता यहां रात नहीं गुजारता है.... ऐसी मान्यता है कि जो भी नेता यहां रात्रि विश्राम करता है, उसकी सत्ता में वापसी नहीं हो पाती है. इसलिए हर मंत्री मुख्यमंत्री बाबा महाकाल के दरबार में रात गुजारने से डरता हैं. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का रहस्य?उज्जैन के राजाधिराज बाबा महाकाल ऐसी मान्यता है कि यहां कोई भी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति नहीं गुजारते है रातजो भी करता है ये गलती उनकी कुर्सी चली जाती है क्योकिं यहां के राजा महाकाल हैऐसी मान्यता है कि बाबा महाकाल के दरबार में एक साथ दो राजा नहीं रूक सकते हैं. जानिए किसे-किसे भुगतना पड़ा खामियाजाऐसा कहा जाता है कि भारत के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई एक रात उज्जैन में रुके थे ।दूसरे दिन ही उनकी सरकार गिर गई थी.कर्नाटक के मुख्मंत्री येदियुरप्पा ने भी उज्जैन में रात्रि विश्राम किए था।जिसके 20 दिन बाद उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा था।ऐसे में अब तो आप समझ ही गए होंगे कि एमपी के नए सीएम को उज्जैन छोड़ऩा होगा ... क्योकिं जब वे आराम के लिए घर जाएंगे तो सो नहीं पाएंगे... ऐसे में उन्हे उज्जैन से शिफ्ट होना ही होगा ... नहीं तो जागते रहना होगा ... क्योकिं बाबा महाकाल की नगरी का एक ही राजा है वो है स्वयंभू कालों के काल बाबा महाकाल




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment