(भोपाल)नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 सितंबर (आरएनएस)। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने बॉडी को हमीदिया अस्पताल की मर्चूरी में रखवा दिया था। बुधवार दोपहर जब बॉडी परिजनों को सौंपी गई तो महिला के गले में पहना सोने का मंगलसूत्र नहीं था। परिजनों का आरोप है कि शव रखवाते समय मंगलसूत्र गले में था। परिजनों ने डीन कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है।जहांगीराबाद थाना प्रभारी सीबी राठौर ने बताया कि 20 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा पति दीपक विश्वकर्मा बरेली जिला रायसेन निवासी थी। दीपक भी वहीं का रहने वाला है। शादी के बाद दीपक काम की तलाश में भोपाल आया था। दोनों की शादी फरवरी में हुई थी। करीब पांच महीने से दोनों बरखेड़ी में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। पति घटना के समय घर पर नहीं था।पत्नी घर में अकेली थी। पड़ोसियों ने उसे पत्नी की मौत की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई की, बॉडी को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। बुधवार को उसका पीएम कराया गया है। परिजनों के आरोपों की जांच हमीदिया अस्पताल के डीन कराएंगे।मृतका के पिता हल्के विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें दामाद और ससुराल वालों पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है। बेटी ने कभी किसी परेशानी का जिक्र भी नहीं किया। लिहाजा सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।मृतका के पति दीपक ने बताया कि पत्नी को जब अस्पताल लाए गले में मंगलसूत्र था। शव मर्चुरी में रखवाने से पहले तक उसके गले में मंगलसूत्र था। पीएम के बाद जब बॉडी को सौंपी गई तो मंगलसूत्र चोरी जा चुका था।प्रभारी डीन डॉ. आरपी कौशल ने कहा शिकायत के आधार पर फॉरेंसिक विभाग से जबाव मांगा गया है। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...