(भोपाल)नाबालिग ने लगाई फांसी
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 27 अगस्त (आरएनएस)। 17 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है। सुसाइड से पहले किशोर अपनी प्रेमिका को घर लेकर आया था। उसने मां को नाबालिग प्रेमिका से मिलाते हुए शादी कराने की बात कही।मां ने समझाइश दी कि बालिग होने पर ही शादी कराएंगे। किशोरी को समझाकर उसके घर लौटा दिया। इससे नाराज किशोर ने जान दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।एएसआई सुनील यादव ने बताया कि मुजम्मिल उद्दीन (17) पुत्र आसिफ उद्दीन अशोका गार्डन में रहता था। दसवीं कक्षा तक पढऩे के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। बीते एक साल से एमपी ऑनलाइन शॉप पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। मंगलवार की रात को देरी से घर लौटा था। मां ने खाने के लिए पूछा तो खाना खाने से इनकार कर दिया।जल्द शादी कराने की जिद की, मां ने समझाइश दी तो अपने कमरे में चला गया। कुछ देर में मां दोबारा खाना खाने का पूछने उसके कमरे में गई तो बेटा फांसी लगा चुका था। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुजम्मिल के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। वे परिवार का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी एक बहन है।दोस्त राज ने बताया कि सुसाइड से पहले मुजम्मिल एक नाबालिग लड़की को घर लेकर आया था। मां से मिलाने के बाद तत्काल शादी की जिद की। मां ने समझाया कि बालिग होने और लड़की के परिजनों से बात करने के बाद ही दोनों की शादी कराएंगे। उन्होंने लड़की को समझाकर उसके घर लौटा दिया। इस बात से दोस्त नाराज था।पहले उसने ऑल आउट पीकर सुसाइड की कोशिश की। मां ने उसे रोका और समझाया। इसके बाद वे दुकान चला गया। वहां से लौटने के बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
Related Articles
Comments
- No Comments...