(भोपाल)नाला-नालियों की सफाई बेहतर ढंग से कराएं और कचरा, मलमा तत्काल उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें
- 01-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 मई (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के विभिन्न स्थानों व नाला-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और नाला-नालियों की बेहतर साफ-सफाई कराने, नाला-नालियों से निकले कचरे, मलमे को तत्काल उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विभिन्न स्थानों पर पडे कचरे को उठवाने, बोट क्लब से वर्धमान पार्क तक पाथवे की बेहतर साफ-सफाई, पुराने पम्प हाउस का पुर्नउद्धार कर आकर्षक स्वरूप प्रदान करने तथा कचरा उदगम स्थल से ही पृथक्कीकरण की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी. के माध्यम से भी अधिकारियों से संवाद किया और साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त निधि सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को बोट क्लब, वर्धमान पार्क, पातरा नाला, यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही वी.सी. के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों से संवाद कर साफ-सफाई संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त नारायन ने बोट क्लब मार्ग पर श्यामला हिल्स से बहने वाले झरने के पास के स्थल की बेहतर साफ-सफाई कराने, बोट क्लब से वर्धमान पार्क तक पाथवे की और अधिक बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने, यहां स्थित पुराने पम्प हाउस का पुर्नउद्धार कर इसे सुंदर व आकर्षक स्वरूप प्रदान करने, वर्धमान पार्क के समीप स्थित स्थलों का भी सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने पातरा नाले का निरीक्षण करते हुए पातरा झरने के पास एवं सड़क के किनारे की बेहतर साफ-सफाई करने, नाले की सफाई के दौरान निकले कचरे, मलमे को तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त मैदानी अमले को निर्देशित किया कि नाला-नालियों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की जाए और सफाई के दौरान निकले कचरे, मलमे, गाद आदि को भी तत्काल उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त नारायन ने कचरे के उत्सर्जन स्थल से ही गीला-सूखा व अन्य प्रकार के कचरे के पृथक्कीकरण की व्यवस्था पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने तथा पृथक्कीकृत कचरा निष्पादन स्थलों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...