(भोपाल)निगम ने की शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 अगस्त (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाये गये ठेले, गुमठी, काउंटर बोर्ड तथा आवागमन में बाधक दो पहिया व चार पहिया वाहन एवं नाली के ऊपर से अवैध फर्शियां, चबूतरे आदि को हटाया और ठेले, पलंग, फायबर स्टूल, फायबर कुर्सी सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने जिला प्रशासन व जोन क्र. 06 के सहायक यंत्री द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग देकर रातीबढ़ बरखेड़ी कलां में अतिक्रमण कर रखी गुमठी व बोर्ड भी हटाये।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को मानसरोवर, बिट्टन मार्केट, माता मंदिर, रातीबढ़ बरखेड़ीकलां, कोलार बंजारी, सौम्या चौराहा, डीमार्ट, 11 मील, गोविन्दपुरा आईटीआई, जेके रोड, अशोका गार्डन, अशोका गार्डन मंडी, प्रभात चौराहा, पुष्पा नगर, करोद चौराहा, कमला पार्क, बैरागढ़ पंजाब नेशनल बैंक आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमणों को हटाते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स, बिट्टन मार्केट, माता मंदिर, अशोका गार्डन, जेके रोड, बैरागढ़ आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ठेले हटवाये और कमलापार्क क्षेत्र में आवागमन को बाधित करने वाले 20 वाहन भी हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने प्रभात चौराहे से पुष्पानगर तक दुकानों के बाहर रखा सामान आदि हटवाया तथा बैरागढ़ पंजाब नेशनल बैंक के सामने अवैध रूप से बनाये गये चबूतरे हटाने की कार्यवाही भी की। कार्यवाही के दौरान निगम अमले ने 08 ठेले, 32 फायबर स्टूल, 02 फायबर कुर्सी, 01 पलंग सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने जिला प्रशासन एवं सहायक यंत्री जोन क्र. 06 द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करते हुए रातीबढ़ बरखेड़ी कलां क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण रखी गई 01 गुमठी व 02 बोर्ड भी हटाये।
Related Articles
Comments
- No Comments...