(भोपाल)पटवारी 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

  • 01-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 1 जुलाई (आरएनएस)। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई सोमवार शाम को बैरसिया रोड स्थित गोलखेड़ी नायरा पेट्रोल पंप पर की गई। आरोपी पटवारी पैतृक जमीन के फोती नामांतरण की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया कि आरोपी पटवारी उज्ज्वल उपाध्याय के खिलाफ शिकायत प्रदीप माली द्वारा की गई थी। शिकायत की जांच के बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। उज्ज्वल उपाध्याय, पटवारी, गोलखेड़ी हल्का नंबर 23, तहसील हुजूर, जिला भोपाल में पदस्थ है। उसने ग्राम गोलखेड़ी निवासी प्रदीप माली से पैतृक जमीन के फोती नामांतरण के बदले 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।डील फाइनल होने के बाद फरियादी को पैसे देने के लिए पेट्रोल पंप पर बुलाया गया, जहां लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment