(भोपाल)पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)। ईटखेड़ी के भैरोपुरा रोड पर शनिवार सुबह शराब के दुकान करीब खाली प्लाट पर अमर यादव (25) की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ रहने पति की हत्या की साजिश रची। उसके प्रेमी ने अपने दो दोस्तों को पचास हजार रुपए देकर हत्याकांड में साथ देने मनाया। अमर को शराब पार्टी के नाम पर बुलाया, शराब पिलाने के बाद उसके सीने में चाकू घोंपा, सिर में पत्थर और कांच की बौटल मारकर मौत के घाट उतार दिया। महिला सहित चारों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 35 वर्षीय अमर पुत्र बटनलाल यादव पहले करोंद में रहता था। पेशे से राजमिस्त्री अमर तीन माह पहले ईंटखेड़ी में रवि मीणा के मकान में पत्नी सरिता और आठ साल के बेटे के साथ आकर रहने लगा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे अमर का खून से लथपथ शव शराब दुकान के पीछे पड़ा मिला था। पूछताछ करने पर उसकी पत्नी ने बताया कि अमर शुक्रवार रात नौ बजे घर से निकले थे। उसके बाद घर नहीं लौटे।इस मामले में पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो महसूस किया कि घटना के बाद भी अमर की पत्नी सरिता के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। पुलिस ने जब सरिता के मोबाइल फोन की डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह लगातार किसी से संपर्क में रहती थी। पड़ोसियों ने भी बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। पुलिस ने सरिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी ग्राम अगरिया छापर, ईंटखेड़ी निवासी 25 वर्षीय नरेश सिलावट के साथ साजिश रचकर पति की हत्या कराना कबूल कर लिया।नरेश ने अमर को रास्ते से हटाने के लिए अमर के पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय रोहित वंशकार उर्फ पप्पा से बात की। रुपयों का लालच देकर रोहित ने हथाईखेड़ा, आनंद नगर में रहने वाले अपने दोस्त 19 वर्षीय धनराज उर्फ धन्ना को भी अमर की हत्या करने के लिए राजी कर लिया। पड़ोसी होने के कारण अमर, रोहित को भैया कहकर बुलाता था।साजिश के तहत नरेश ने अमर की हत्या के लिए सिर्फ एक हजार रुपये दिए थे। बाकी रुपये हत्या करने के बाद देने का वादा किया था। एक हजार रुपये मिलने पर रोहित, अमर को शराब पिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था। वहां पहले से धनराज भी मौजूद था। दोनों उसे शराब पीने के लिए शराब दुकान के पीछे एक खाली प्लाट पर ले गए थे। वहां जमकर शराब पिलाने के बाद रोहित और धनराज ने पत्थर से सिर कुचलकर अमर को मार डाला था। उसके बाद वहां से फरार हो गए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...