(भोपाल)पांच अलग-अगल हादसे में 4 लोगों की मौत, मृतकों में नवजात भी शामिल, 28 घायल
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 30 जून (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के 5 जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. नर्मदापुरम में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो महिला और एक नवजात की मौत हो गई. हरदा में बाइक और बस की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई. ग्वालियर में डंपर की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई. छतरपुर के खजुराहो में कार और बाइक की टक्कर से एक की जान चली गई. सीधी में यात्री बस पलटने से 25 से अधिक लोग घायल हो गए.नर्मदापुरम के पिपरिया के पास एंबुलेंस बेकाबू होकर आम के पेड़ से टकरा गई. हादसे में एंबुलेंस में सवार 2 महिला और एक नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस निदान हॉस्पिटल से अंजलि पति अजय राजपूत निवासी सर्रा किशोर की डिलीवरी के बाद छोडऩे जा रही थी.हरदा के मगरधा रोड पर बस और बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के पहियों में फंस गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती किया है. जहां उसका इलाज जारी है. दोनों हरदा स्थित गौशाला की ओर जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.हरदा हादसे में एक की मौतग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में डंपर ने साइकिल सवार 15 साले के बच्चे को रौंद दिया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद ड्राइवर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने और ड्राइवर की गिरफ्तार को लेकर चक्काजाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक जाम लगाने के बाद पुलिस ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वाशन देकर जाम खुलवाया. मृतक गौरव अतरेटा दतिया जिले का रहने वाला था, जो कि मेहमानी में ग्वालियर आया था.छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने मिला है. झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे- 39 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर घायल गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पत्नी पार्वती की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पति का ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. बांदा निवासी राकेश अहिरवार (पुलिसकर्मी) कार चला रहा था. जो कि शराब के नशे में धुत था.सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी भर अनियंत्रित हो कर पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि बस रीवा से चितरंगी जा रही थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...