(भोपाल)पीएम मोदी ने देश को दिलाई वैश्विक पहचान, हर क्षेत्र में किया ऐतिहासिक बदलाव-मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  • 11-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 11 जून (आरएनएस)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल को विकसित भारत का अमृतकालÓ करार देते हुए मंगलवार को भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को केवल योजनाएं नहीं दीं, बल्कि विश्व मंच पर एक सम्मानजनक पहचान भी दिलाई।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के शासन का जिक्र करते हुए कहा- एक वो दौर था, जब करीब 60 साल तक कांग्रेस ने राज किया। लेकिन, गरीबों के बारे में नहीं सोचा। हर घर को शौचालय हो, नल से जल की बात हो या गैस के कनेक्शन की बात हो। कांग्रेस ने कभी इस दिशा में नहीं सोचा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा 1947 की बात करें तो चैट जीपीटी या गूगल से देखें तो अर्थव्यवस्था के मामले में भारत दुनिया में 15वें नंबर पर था। जब मोदी जी ने सत्ता संभाली तो उस समय भारत दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था पर था। हम संयुक्त गठबंधन की सरकार के बीच परमाणु बम का उदाहरण ले सकते हैं, जो प्रयोग अटल जी ने किया था। 2014 के पहले मनमोहन जी प्रधानमंत्री रहे, उसके पहले वे वित्त मंत्री थे।मोदी जी के कामों में सबसे बड़ी बात है कि नेतृत्व करने वाला हर कीमत को चुकाने के लिए तैयार रहे। सरकार के मामले में तुष्टिकरण समाप्त करने के लिए जनता के लिए कड़े फैसले लेने के लिए बगैर संकोच के आगे बढ़े। मोदी जी ने न जाने कितने फैसले लिए।मुख्यमंत्री ने कहा स्टार्टअप की बात करें तो लंबी चौड़ी बात आती है लेकिन हम सब लाइन से देखें तो 40 साल पहले 370 के मामले को लेकर राजीव गांधी की सरकार ने घुटने टेक दिए थे।मुस्लिम बहनों की जिंदगी भी अच्छी करनी है, बदलना है और ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया था, तो आप केवल दो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से तुलना कर लें। लोकतंत्र की खूबसूरती और ताकत क्या होती है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट तो करेगी लेकिन फैसले को लागू करने का दम चाहिए था। जहां तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया। अपने मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी शाहबानो के मामले में और उसके उलट राजीव गांधी की सरकार ने फैसला बदल दिया था।मुख्यमंत्री ने कहा आरिफ मोहम्मद साहब अभी गवर्नर हैं और इस बात के गवाह हैं। जिन्होंने अपनी बात जिस ढंग से रखने का प्रयास किया था। उनके स्वयं के शब्दों में आप सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि कहानी क्या है? मोदी जी ने कहा हम हिंदू, मुस्लिम में भेदभाव नहीं करेंगे। हमारे हिंदू बहनों की जिंदगी में भी मदद करेंगे। मुस्लिम बहनों की जिंदगी में भी बदलाव लाना है। तीन तलाक के कानून से उनके उनकी जिंदगी में अगर सुख का सवेरा आता है तो तीन तलाक को बदलने की हिम्मत दिखाने का काम भी किसी ने किया तो वह मोदी जी के सरकार ने किया।मुख्यमंत्री बोले राम मंदिर के मामले में अगर हम देखें तो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पहले भी किया था। इंदिरा गांधी जी का फैसला देख लें, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला हुआ था, उसके बदले में उन्होंने आपातकाल लगा दिया था। राम मंदिर का फैसला भी लागू करके दिखाया। राम जी का नाम लेते हुए देश में दंगे हो जाते थे। लेकिन इतने पुराने मसले में सबको साथ लेकर ना तो भूमि पूजन के वक्त देश में कोई झंझट हुआ ना बाद में लोकार्पण के समय कोई विवाद हुआ।उससे बढ़कर आजादी के समय सोमनाथ मंदिर के समय जो निर्णय होना था, तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू जी को बुलाया गया था, लेकिन नेहरू जी वहां जाने का साहस नहीं जुटा पाए थे। हमारे बच्चों के जीवन के लिए रूस और यूक्रेन युद्ध याद करो, हमारे बच्चों को भी लेकर आने समय कितना अच्छा लगता है कि हमारे बच्चों के पीछे-पीछे पाकिस्तान के बच्चे भी निकल कर आए। भारत माता की जय करके आए।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्र में रखकर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना जैसे कार्यक्रमों ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाया।वीडी शर्मा ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण नीति हावी थी, जबकि मोदी सरकार ने विकास और नवाचार को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जो मोदी सरकार की मजबूत आर्थिक नीतियों का परिणाम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment