(भोपाल)पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2023 -24 भोपाल में आयोजित

  • 24-Jul-24 12:00 AM

भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)।प्रतिभा सम्मान योजना कार्यक्रम बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार भोपाल में आयोजित हुआ जिसमें उत्कृष्ट छात्रों, शिक्षकों एवं संस्था का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत सीईओ भोपाल ऋतुराज सिंह, एडीएम अंकुर मेश्राम,एसडीएम आदित्य जैन के कर कमलों से लाभार्थियों को मेडल, प्रमाण- पत्र तथा चेक सौंपे गए।मध्यप्रदेश के सभी जिलों से लगभग 65 लाभार्थी ने इसमें भाग लिया। भोपाल जिले से 16 लाभार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भोपाल की दो संस्था सेंटपॉल को-एड स्कूल आनंद नगर भोपाल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार भोपाल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान पत्र देकर नवाजा गया। प्रतिभा सम्मान योजना नीति आयोग से संबंधित है। यह एजुकेशन एवं रिसर्च काउंसिल की योजना है जो हमारे देश के सभी राज्यों में क्रियान्वित है। इस योजना में जिला स्तर पर चयनित लाभार्थी को 1200 रुपए एवं प्रदेश स्तर पर चयनित लाभार्थी को एक लाख रुपए प्रदान किये जाते हैं।मेधावी बच्चों ने अपनी कलात्मकता से विभिन्न विषयों जैसे जलियांवाला बाग हत्याकांड, राज्य की सभ्यता एवं लोक संस्कृति, प्रदूषित गंगा नदी एवं गंगा के घाट, मेरा स्वर्णिम भारत, भारत की नई शिक्षा नीति, कैंसर के उपचार में कीमियोथैरेपी एवं आयुर्वेद का प्रभाव आदि विषयों पर अपनी कलात्मक एवं शोध पत्र के माध्यम से योग्यता सिद्ध की। प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता दर्ज की। शोध, चित्रकला एवं ललित कला आदि विषयों में बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया।जिला शिक्षा अधिकारियों ने किसी भी गतिविधि को अंतिम पंक्ति तक पहुँचाने में एवं सुचारु रूप से क्रियान्वित करने में महती भूमिका निभायी। उन्हें भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला सिंगरौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राम नारायण तिवारी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय मार्तण्ड क्रमांक-1विद्यालय रीवा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीना जैन शिक्षिका सेंटपाल को -एड स्कूल भोपाल ने किया। कार्यक्रम प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएसवाय रिसर्च एवं एजुकेशन शुभ्रा शुक्ला थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment