(भोपाल)पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को दबोचा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 12 अक्टूबर (आरएनएस)।क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब ढाई सौ ग्राम चरस बरामद की गई है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।क्राइम ब्रांच के मुताबिक एक मुखबिर ने पुलिस को राजेश शर्मा के बारे में सूचना दी। मिली सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। नयापुरा कोलार के पास बने सामुदायिक अस्पताल के पीछे लगे बिजली के खंभे के नीचे राजेश शर्मा उर्फ पंडित खड़ा था, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने एक महीने पहले शाहजहांनाबाद निवासी मोह. ताहिर से 800 ग्राम चरस खरीदा था। मौके पर ही उसके पास से 250 ग्राम चरस बरामद हुई है। अब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाइंड पर ले गई है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अशोक मरावी उनि,शिवभानु सिहं, मितेश मुजाल्दे सउनि. जुबेर खान, पुष्पेन्द्र यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...