(भोपाल)पूर्व मंत्री शर्मा ने की जेपी अस्पताल से हटाए गए 21 कर्मचारियों को बहाल करने की मांग
- 01-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 सितंबर (आरएनएस)। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जेपी अस्पताल से हटाए गए रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के 21 कर्मचारियों की बहाली की मांग की है। इसके लिए उन्होंने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर जिला कलेक्टर को कार्रवाई के लिए अवगत कराने का आग्रह किया।हटाए गए कर्मचारियों का कहना है कि साल 1995 में हर जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन किया था। समिति का उद्देश्य मामूली शुल्क लेकर अस्पताल की छोटी-छोटी जरूरतों, उपकरणों और आवश्यक सेवाओं की पूर्ति करना था। समिति में जिले के जनप्रतिनिधि सदस्य रहते थे और जिला कलेक्टर इसके अध्यक्ष होते थे।हर माह बैठक आयोजित होती थी, लेकिन बीते कई सालों में यब बैठकें कम हो गईं। जिसमें अस्पताल की समस्याओं और रोगियों की जरूरतों का समाधान होने में समस्याएं आईं। इसके बाद अस्पताल का ज्यादा तर काम निजी एजेंसी को सौंपना शुरू कर दिया है।जेपी अस्पताल में इस समिति के 21 कर्मचारी कार्यरत थे। जिनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, टिकट राइटर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन और डेंटल असिस्टेंट शामिल थे।कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि समिति को अचानक भंग कर दिया गया और 21 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने इसे असंवैधानिक कदम बताते हुए तत्काल समिति को पुनर्जीवित करने और हटाए गए कर्मचारियों को उनके कार्य पर वापस लेने की मांग की है। पीसी शर्मा का कहना है कि कर्मचारियों की सेवाएं अस्पताल की जरूरत के लिए अनिवार्य हैं और उनके हटने से अस्पताल की कई सेवाएं बाधित हो सकती हैं।ज्ञापन में लिखी यह मुख्य मांग-रोगी कल्याण समिति को तत्काल पुन: सक्रिय किया जाए।बर्खास्त किए गए 21 कर्मचारियों को पुन: कार्य पर रखा जाए।अस्पताल की सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए समिति की बैठकों को फिर से नियमित किया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...