(भोपाल)प्रधानमंत्री व उनकी माताजी को अपमानजनक शब्द कहने पर प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी भाजपा
- 30-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,30 अगस्त (आरएनएस)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा कहने के खिलाफ मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी 31 अगस्त और एक सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता महिला नेत्रियों के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे। रविवार 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री जी और उनकी माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों की बहनें शामिल होंगी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जाएगी। कुछ जिलों में प्रदर्शन 31 अगस्त को और कुछ जिलों में सोमवार एक सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...