(भोपाल)फ्री हेलमेट के लिए छीना-झपटी,धक्का-मुक्की

  • 27-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। अटल पथ पर शनिवार को हेलमेट के लिए छीना-झपटी और धक्का-मुक्की हो गई। जिला प्रशासन की फ्री में हेलमेट बांटने की खबर सुनकर लोग यहां पहुंचे थे। कई लोग तो काउंटर से ही हेलमेट भरे बॉक्स लेकर भाग निकले।सेवा पखवाड़े के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अटल पथ से बाइक सवारों को हेलमेट पहनाए और फिर रैली को रवाना किया। इससे पहले प्रशासन ने भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन आदि संस्थाओं की मदद से करीब 2100 हेलमेट बांटे।बता दें कि साल 2021 से 2025 तक भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 बाइक सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से हुई। लोगों को जागरूक कर मौतें कम करने के लिए हेलमेट निशुल्क बांटे गए।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में कहा, नवरात्रि के पावन पर्व पर शक्ति का सृजन जरूरी है। शक्ति सदुपयोग में राइड भी जरूरी है, लेकिन राइड में हम कहीं दुर्घटना के शिकार न हो जाए, इसके लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। युवा साथी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर लापरवाही न करें।अटल पथ पर रैली के चलते कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, पेट्रोल पंप के कर्मचारी, स्वयंसेवी और सामाजिक संस्थाओं के लोगों को बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही फ्री में हेलमेट मिलने की खबर फैली, अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ और धक्का-मुक्की के चलते सातों काउंटर पर हेलमेट वितरण रोकना पड़ा। इसके चलते कई लोगों को हेलमेट नहीं मिला और वे नाराज हो गए।कलेक्टर सिंह ने बताया, कई सामाजिक संस्थाएं, एसोसिशन ने जनभागीदारी के तहत 2100 हेलमेट का वितरण किया है। हादसों को रोकने के लिए यह अच्छी पहल है। सभी लोग बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल न चलाए। हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए ही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment