(भोपाल)बकरी के साथ आपत्तिजनक कृत्य

  • 21-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। गांधी नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले गोंदरमऊ में बिजली ऑफिस के पास एक शर्मनाक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां कपिल नाम का एक युवक एक बेजुबान बकरी के साथ आरोपी कथित तौर पर आपत्तिजनक कृत्य करते पकड़ाए जाने का आरोप है। घटना की जानकारी लगते ही बकरी का मालिक ने तुरंत गांधी नगर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कपिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।मामले की जांच में जुटी गांधी नगर पुलिस का कहना है कि, ये सनसनीखेज घटना बिजली ऑफिस गोंदरमऊ के पास होना बताया जा रहा है। यहीं आरोपी कपिल पर बकरी के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगा है। बकरी के मालिक को जैसे ही इस घटना का पता चला, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। प्रारंभिक जांच में मामला पशु क्रूरता से जुड़ा पाया गया है।जिसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (प्रकृति के विरुद्ध अप्राकृतिक कृत्य) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment