(भोपाल)बाबा नगर में 10 लाख रुपये की लागत से बिछेगी पाईप लाईन
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने बाबा नगर में नवीन पाईप लाईन बिछाने के कार्य हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति हेतु लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बाबा नगर क्षेत्र में पाईप लाईन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है। महापौर मालती राय ने रविवार को वार्ड क्र. 51 के अंतर्गत बाबा नगर क्षेत्र में पेयजल की पाईप लाईन बिछाने के कार्य हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। महापौर राय ने कहा कि हम शहर के नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। राय ने कहा कि नवीन पाईप लाईन की स्थापना से इस क्षेत्र के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा एवं समुचित दबाव के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, जोन अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद स्नेहलता रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि भगवत रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...