(भोपाल)बिजली गिरने से 12 साल के मासूम की मौत

  • 15-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 15 जून (आरएनएस)। रातीबढ़ इलाके के केकडिय़ा गांव में एक 12 साल के मासूम पर बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह खेत में मक्का लगाकर घर की तरफ जा रहा था। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मामले में रातीबढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, विशाल चौहान केकडिय़ा गांव का रहने वाला था। वह छठवीं कक्षा का छात्र था। घर के करीब खेत में रविवार दोपहर मक्का बोने गया था। उसके साथ तीन अन्य दोस्त भी थे। शाम करीब 4:30 बजे काम करने के बाद वह दोस्तों के साथ घर के लिए लौट रहा था।तभी दोस्त उससे कुछ आगे निकल गए। बच्चा पीछे अकेला चल रहा था। इसी बीच तेज गरज के साथ बिजली खेत में मौजूद विशाल पर गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई, हालांकि तत्काल दोस्त परिजनों को साथ लेकर विशाल के पास पहुंचे, उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment