(भोपाल)बीयू के छात्रों ने बनाया इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक; साइंस एग्जिबिशन में लगाई प्रदर्शनी

  • 27-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में शनिवार को साइंस एग्जिबिशन लगाया गया। विज्ञान मेले में स्कूल-यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अपना प्रोजेक्ट बनाकर लाए थे। गैस सिलेंडर की दुर्घटना कम करना, सस्ता देशी रेफ्रिजरेटर और फार्मिंग जैसे तमाम प्रोजेक्ट्स को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शनी लगाई।इसी दौरान बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट के छात्र अब्दुल राजिक और पंकज कुमार प्रजापति ने इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक की प्रदर्शनी लगाई।छात्रों ने बताया कि, इस ड्रिंक को कम मात्रा में क्रिएटिन और कैफीन मिलाकर बनाया गया है, ताकि साइड इफेक्ट ना हो। ये ड्रिंक दो मिनट में तैयार हो जाती है, जोकि स्पोर्ट्समैन और जिम जाने वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद है। किसी को वाटर की कमी हो तो उस स्थिति में भी इस एनर्जी ड्रिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए रेफरेंस इंडियन फार्मा से लिया गया है।छात्रों ने बताया कि वे इस एनर्जी ड्रिंक का पेटेंट कराने के लिए भेजेंगे। इससे मार्केट में मिल रहे हार्मफुल एनर्जी ड्रिंक का नया विकल्प लोगों को मिल सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment