(भोपाल)बुजुगों का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत, जो हमेशा बेहतर काम करने की ताकत देता है- विश्वास सारंग

  • 22-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 22 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीदवार आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनसे अपनी जीत के लिए समर्थन मांग रहे है। भोपाल में नरेला सीट पर भाजपा ने भी प्रचार शुरू कर दिया है। यहां पार्टी उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग लगातार प्रचार में जुटे हुए और घर-घर जा कर लोगों से मुलाकात कर रहें। जन संपर्क के दौरान विश्वास सारंग को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सड़कों पर निकल कर भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग को अपना समर्थन प्रकट कर रहा है।दरअसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब महज 25 दिन ही रह गए है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार लगातार जनता के बीच पहुंच रहे है और जीत का आशीर्वाद ले रहें है। रविवार को विश्वास सारंग नरेला के वार्ड क्रमांक 58 में जन संपर्क करने पहुंचे। सारंग अपनी गाड़ी से उतरे ही नहीं उससे पहले ही रहवासियों में फूलों की वर्षा शुरू कर दी और उनकी जीत के नारे लगाने लगे। सारंग जिस गली से निकले लोगों ने उनपर फूलों की वर्षा की। लोग उनका स्वागत करने अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर आए और उनकी आरती उतार कर तिलक लगाया व मालाएं पहनाए।पूरे जनसंपर्क के दौरान छोटे-छोटे बच्चे विश्वास सारंग के आगे और पीछे चलते रहे और हाथ में भाजपा का झंडा लेकर विश्वास भईया, विश्वास भाईयाÓ के नारे लगे रहे। बुजुर्ग अपने-आपने घर से बाहर निकल कर आए और गले लगा कर सारंग को जीत का आशीर्वाद दिया। सारंग भी वहीं बैठ गए और उनके साथ काफी देर तक बातचीत की।इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा की, दुनिया में सबसे अनमोल कुछ है तो वह है बुजुर्गों का आशीर्वाद। जिसके बलबूते हम सफलता हासिल कर सकते है। बुजुर्ग माताओं का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है, जो मुझे हमेशा बेहतर काम करने की ताकत देता है। उन्होंने कहा मैने क्षेत्र में नर्मदा का जल पहुंचाया, सड़कों का जाल बिछाया, फ्लाईओवर बनवाए, सामुदायिक भवन बनवाए, आईटी पार्क बनाए ऐसे सैंकड़ों काम है जो मैंने किए, लेकिन मेरे लिए यह उतना महवपूर्ण नहीं, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैंने नरेला को एक परिवार बनाया। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने परिवार के लोगो के मान सम्मान और विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।घर-घर जनसंपर्क की शुरुआत रविवार को वार्ड क्रमांक 58 के जनता क्वाटर्स हनुमान मंदिर से हुई, जो जनता क्वाटर्स ए, बी व सी होते हुए रचना नगर, साई मंदिर बस्ती होते हुए, गौतम नगर, आर्य भवन समिति होते हुए विवेकानंद चौक पर समाप्त हुई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment