(भोपाल)बुधनी विधानसभा चुनाव प्रचार में जुड़ेंगे कार्तिकेय चौहान
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजेपी की जीत के संकल्प के साथ रमाकांत भार्गव का करेंगे प्रचार*दादा रमाकांत भार्गव पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, वे बुधनी के योग्य प्रत्याशी हैं।**दादा मेरे पितातुल्य हैं, मेरे लिए तो कोई अंतर ही नहीं है, पहले की तरह पूरे समर्पण के साथ प्रचार में जुटूंगा।**प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, बुधनी विजय के साथ वो ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी।**मैने हमेशा कार्यकर्ता के रूप में काम किया, बुधनी तो मेरा परिवार है।**दादा को टिकट मिलने के बाद हम सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, और हम मिलकर चुनाव अभियान में जुटने वाले हैं।**आज हम माता विजयासन के दर्शन कर अभियान में जुटेंगे, आगे की रणनीति बनाएंगे।*
Related Articles
Comments
- No Comments...