(भोपाल)भारत छोड़ो आंदोलन दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस पर पीसीसी में पुष्पांजलि अर्पित

  • 11-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 11 अगस्त (आरएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय (पीसीसी) में आज भारत छोड़ो आंदोलन दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिए शहीदों को और आदिवासी समाज के अमर नायकों को याद करते हुए उनके बलिदान, संघर्ष और समाज सुधार में दिए योगदान को नमन किया।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया, दीपचंद यादव, आनंद तारण, सैयद मुजफ्फर अली, अकरम खान, देवदास, छोटू दशरथ सोनारे, अजय, सोहेल खान, मुकेश, मयंक और शाहिद भाई उपस्थित रहे।नेताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपराएं और वीर गाथाएं हमारी धरोहर हैं और कांग्रेस पार्टी सदैव उनके अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment