(भोपाल)भोपाल उत्तर से कांग्रेस के और भाजपा के आलोक शर्मा ने नामांकन दाखिल किया
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 30 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार को अं?त?िम दिन भोपाल मध्?य और उत्?तर के प्रत्?याशियों ने अपना नामांकन भरा है।कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के बेटे और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आतिफ अकिल समर्थकों के साथ आज नामांकन जमा करने पहुंचे हैं उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, कैलाश मिश्रा सुधीर गुप्ता मौजूद थे।भोपाल उत्तर से विधायक आरिफ अकील के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ के खिलाफ चाचा आमिर ने नामांकन दाखिल किया। इसी क्षेत्र से कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम ने भी फॉर्म जमा किया है। हुजूर से पूर्व विधायक जितेंद्र डागा भी नामांकन दाखिल किया है।भोपाल उत्तर से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा, दक्षिण-पश्चिम से भगवान दास सबनानी और बैरसिया से विष्णु खत्री ने नामांकन दाखिल किए। इससे पहले मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद अपने समर्थकों के जुलूस के साथ फिर से नामांकन दाखिल करने पहुंचे।गोविंदपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र साहू और हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी ने भी दोबारा नामांकन दाखिल किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...