(भोपाल)भोपाल में बच्चियों के अपहरण मामले में खुलासा: 8 साल से महिला कर रही थी मानव तस्करी, दिल्ली की महिला डॉ गर्भ में पल रहे शिशु को खरीद कर बेचती थी

  • 26-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पीरगेट स्थित माता मंदिर से कन्या भोज के बहाने अगवा की गई दोनों बच्चियों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। आठ सालों से महिला मानव तस्करी कर रही थी। साथ ही महिला डॉक्टर गर्भ मे पल रहे शिशु को भी खरीद कर उनकी तस्करी करती थी।बच्चियों को हरियाणा के एक गिरोह ने किडनैप किया था। आरोपियों ने बच्चियों की पहचान छिपाने के लिए बच्चियों का मुंडन तक करवा दिया था। वहीं जानकारी लगते ही पुलिस ने शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद से पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे हुए। अर्चना सेनी इवेंट मैनेजर से मानव तस्करी की सरगना बनी। वहीं महिला डॉक्टर और आरोपी अर्चना सेनी पिछले 8 सालों से एक दूसरे के संपर्क में थी और इन आठ सालों से महिला मानव तस्करी कर रही थी।जिसके पास मदद के लिए भेजा वही बना हैवान: पति जेल में था रिश्तेदार ने पत्नी के साथ किया रेप, मामला दर्जपुलिस ने बताया कि, महिला डॉक्टर गर्भ में पल रहे शिशु को भी खऱीद कर उनकी तस्करी करती थी। वहीं बड़ी बच्चियों को देहव्यापार में धकेलने के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस महिला डॉक्टर की तलाश में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment