(भोपाल)मध्यप्रदेश की नारियों पर हो रहे अनाचार,दुराचार,मानव तस्करी पर भी बोलें लेखी जी!!
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 27 अक्टूबर (आरएनएस)। मीनाक्षी लेखी हेमामालिनी को नचवाने वाली मनोवृत्ति पर चुप क्यों हैं?आप मंहगाई, बेरोजगारी,भूख,गरीबी,अशिक्षा,खाली पड़े कालेजों की चर्चा क्यों नहीं करतीं ?1000 रुपये गिनाकर आप मध्यप्रदेश की महिलाओं पर अहसान न लादें,यह जनता के टैक्स के से दिया गया पैसा है भाजपा के घर का दान नहीं?नारी शक्ति की संप्रभुता की बात करिये। क्या हेमामालिनी के नचवाने को विकास बताना आपकी पार्टी की स्थाई सोच है?स्कूल जाती बच्चियों को उठाकर गैंग रेप करने वालों के जाने में बुलडोजर का डीजल क्यों खतम हो गया यह भी तो बताईये..नारी शक्ति आपकी ओर देख रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...