(भोपाल)मल्टी स्टोरीज् में उद्योगों की अनुमति संबंधी प्रावधानों के निर्णय का पूर्व नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिया धन्यवाद भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व नगरीय विकास मंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मध्यप्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार बिल्डिंग रेग्यूलेशन के प्रावधानों में परिवर्तन करने का निर्णय लेने के लिए प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करते हुए इसे स्वागत योग्य कदम बताया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि यह निर्णय मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा और इससे निवेशकों में सकारात्मक संदेश जाएगा।पूर्व नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने तेजी से पहल करते हुए नगरीय क्षेत्रों में इंडस्ट्रीज् को बढ़ावा देने के लिए भवन निर्माण संबंधी बिल्डिंग रेग्यूलेशन में बड़े बदलाव करते हुए प्रावधानों में संशोधन करने का सकारात्मक निर्णय लिया है। इन नये प्रावधानों में निवेशकों को अनेक सुविधाएं दी जाएंगी व भवन निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं को आसान किया जाएगा। यह सभी बदलाव नगरीय क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि करेंगे और नगरीय अर्थव्यवस्था को गति देंगे। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि वर्तमान नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व में भी नगरीय प्रशासन मंत्री रह चुके हैं। साथ ही इंदौर के महापौर व राष्ट्रीय महापौर एसोसिएशन के अध्यक्ष रहने के नाते उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिल रहा है। उनके द्वारा किए जा रहे प्रक्रियागत परिवर्तनों से नगरीय क्षेत्रों में बहुमंजिला इमारतों में चिन्हित औद्योगिक गतिविधियां चलाने की अनुमति होगी जिससे निवेशकों का स्थापना व्यय कम होगा। उत्पादन बढ़ेगा, परिवहन व्यय कम होगा, उत्पादों की लागत कम होगी। इससे उद्यमियों व उपभोक्ता दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रेडीमेड वस्त्र उद्योग, फूड क्लस्टर, अनेक उद्योग, फैशन व सौंदर्य प्रसाधन उद्योग व लघु निर्माण इकाईयां मल्टी स्टोरीज में चलाए जाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार अपने नियमों में सकारात्मक बदलाव कर रही है, इसका अनुसरण सभी राज्यों को तेज गति से करना चाहिए ताकि औद्योगीकरण को बढ़ावा मिले, निवेश बढ़े और अर्थव्यवस्था में तेजी आए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...