(भोपाल)मामा को भांजी से हुआ प्यार, बिछडऩे के डर से भगा कर ले गया प्रयागराज, और फिर

  • 04-Apr-25 12:00 AM

डबरा 4 अप्रैल (आरएनएस)। ढ़ाई अक्षर का शब्द प्रेमÓ लोगों की जीने या मरने की वजह बन जाता है। लोग प्यार में क्या कुछ नहीं कर जाते। जब प्यार सिर पर चढ़ता है तो लोग घर वाले तो क्या, पूरी दुनिया वालों से लड़ जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा मध्य प्रदेश में डबरा के एक कपल ने किया। जहां लड़का-लड़की ने ऐसा कदम उठाया, जो अब चर्चा का विषय बन रहा है।-क्या है मामलामामला भितरवार क्षेत्र का है। जहां रिश्तों का कत्ल मामा और भांजी एक दूसरे से प्यार कर बैठे। जब प्यार का भूत सिर पर चढ़ा तो 30 मार्च को दोनों घर छोड़कर प्रयागराज भाग गए। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया। जिसमें पुलिस मामा और भांजी को ढूंढ कर लाई। जिन्हें परिवार के सुपुर्द किया। लेकिन दोनों ने अपने आप को बालिक बताते हुए एक दूसरे के साथ जीने मरने की बात कही। फिर क्या था परिजनों को उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा।जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी मामा अवनीश कुशवाह को केरूआ गांव निवासी भांजी पूजा कुशवाह से प्यार हो गया। जब दोनों घर लौटकर आए तो परिजनों से साथ रहने की मंशा जाहिर की। लड़की के माता पिता ने समझाया कि यह रिश्ता कलंकित करने वाला है। पर दोनों पर चढ़े प्यार के भूत ने एक न सुनी। जिसके बाद लड़की के परिजनों को इस प्यार के आगे झुकना पड़ा और दोनों की शादी हनुमान मंदिर में करा दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment