(भोपाल)मुस्लिम समाज का अनोखा प्रदर्शन-वक्फ बोर्ड कार्यालय के सामने कफन पहनकर आए लोग
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 जून (आरएनएस)। कोलार क्षेत्र के अकबरपुर बंजारी स्थित वक्फ की पंजीकृत कब्रिस्तान जमीन पर गोशाला भूमि पूजन के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सोमवार को वक्फ बोर्ड कार्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक कब्रें बनाई, कफन ओढ़े लोग मुर्दा बनकर जमीन पर लेटे और सवाल पूछा- अगर कब्रिस्तान पर मॉल और गोशालाएं बनेंगी, तो हम अपने मरे हुओं को कहां दफनाएंगे?"प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के संरक्षक शमसुल हसन ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कभी 189 पंजीकृत कब्रिस्तान थे, लेकिन आज सिर्फ 22 बचे हैं। कब्रिस्तान की ज़मीनों पर योजनाबद्ध तरीके से कब्जे हो रहे हैं। कोलार में तो कांग्रेस नेताओं ने वक्फ जमीन पर कब्जा कर भाजपा विधायक से भूमिपूजन भी करवा लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कमेटी हाईकोर्ट का रुख करेगी।समिति ने प्रदर्शन के दौरान वक्फ बोर्ड को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि अकबरपुर के कोलार कब्रिस्तान की 0.620 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। यहां भूमाफिया निर्माण कार्य शुरू कर चुके हैं। यह सिर्फ जमीन का मसला नहीं, बल्कि मुस्लिम समुदाय की आस्था, पहचान और बुजुर्गों के सम्मान पर सीधा हमला है।ज्ञापन में वक्फ बोर्ड से मांग की गई-कब्रिस्तान की जमीन पर चल रहे निर्माण को तत्काल रोका जाए।कब्जा हटाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई हो।वक्फ की संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने की व्यापक मुहिम शुरू की जाए।इस मामले में दोषी पाए गए अधिकारियों और नेताओं पर एफआईआर हो।प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक कब्रें बनाई, कफन ओढ़े लोग मुर्दा बनकर जमीन पर लेटे।प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक कब्रें बनाई, कफन ओढ़े लोग मुर्दा बनकर जमीन पर लेटे।
Related Articles
Comments
- No Comments...