(सुलतानपुर)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में बेडो पर नही रहती चादर
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
भोपाल 5 नवंबर (आरएनएस)। पहले फेज में सभी 17 वार्डों में घर-घर जनसंपर्क के बाद भोपाल की नरेला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार विश्वास सारंग ने अपना जनसंपर्क 2.0 शुरु कर दिया है। दूसरे फेज में सारंग उन इलाकों में जनसंपर्क कर रहे है जो पहले फेज में छूट गए थे। रविवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 76 में जनसम्पर्क किया।इस दौरान उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला। रहवासियों ने उनके द्वारा क्षेत्र में किए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान विश्वास सारंग ने कहा, जनता ने हमारे विकास को शिरोधार किया है।मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच में काम करूं। लोगों की शिकायत रहती है की चुनाव के बाद 5 साल तक क्षेत्र में विधायक नजर नहीं आते, लेकिन मैं लोगों को दिन में 5-5 बार क्षेत्र में नजर आता हूं। सारंग ने कहा, हमने नरेला में विकास के रिकॉर्ड तोड़े है।हमने नरेला के घर-घर में नरेला का पानी पहुंचाया, सड़कों का जाल बिछाया, नाले-नालियों का चैनलाइजेशन किया, बड़े-बड़े सामुदायिक भवन, फ्लाईओवर, स्कूल-कॉलेज, आईटी पार्क बनवाए।लेकिन मेरे लिए यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है की मैंने नरेला को एक परिवार बनाया. विश्वास सारंग यहां का नेता नहीं बेटा है। उन्होंने कहा, जनता से भाजपा को अपार समर्थन मिल रहा है। मध्यप्रदेश और नरेला में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी।सुबह जनसंपर्क की शुरुआत सारंग ने वार्ड 76 के रासलाखेड़ी स्थित दुर्गा मंदिर से की। सारंग जिस गली से निकले वहां के घरों की छतों से रहवासी उन पर फूलों की बारिश की। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपने घरों से निकल कर उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए। महिलाओं ने उनकी आरती उतरती और तिलक लगाया। रहवासियों ने उनका जम कर ढ़ोल-ढामाकों के साथ स्वागत किया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान उन्होंने सभी बुजुर्गों के पैर छू कर जीत का आशीर्वाद लिया।दुर्गा मंदिर रासलाखेड़ी, विध्येश्वरी कॉलोनी की समस्त गलियां, रतन कॉलोनी, सलाखेड़ी की संपूर्ण गलिया, ग्वाल बाबा मंदिर, बैजनाथ सिटी, प्रजापति कॉलोनी, पीपुल्स कैंपस पर समाप्त हुआ।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies