(भोपाल)युवक ने किया सुसाइड
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 सितंबर (आरएनएस)। रातीबड़ इलाके में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 6 सालों से मामी के घर में रह रहा था। मामी और उसके बीच संबंध थे, इस बात का दावा मृतक के छोटे भाई ने किया है। भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक का मोबाइल भी लापता बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।सीमोन लॉरेंस (23) मजदूरी करता था। शिव नगर नीलबढ़ में अपनी मामी के साथ रहता था। मृतक के भाई जैरी ने बताया कि मामा की मौत के बाद बीते 6 सालों से भाई और मामी के बीच संबंध थे, दोनों एक साथ रहते थे। दोनों के बीच आए दिन विवाद होते थे। गुरुवार की तड़के सुबह मामी ने ही मुझे भाई की मौत की सूचना दी।तब मामी के घर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। भाई का शव जमीन पर था, गले में फंदा था लेकिन खरोंच के भी निशान थे। मुझे जानकारी मिली है कि भाई और मामी के बीच बुधवार की रात को विवाद हुआ था। भाई का मोबाइल भी नहीं मिला है।
Related Articles
Comments
- No Comments...