(भोपाल)युवक ने सल्फास खाकर सुसाइड किया

  • 03-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 3 अगस्त (आरएनएस)। अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाले युवक ने सल्फास की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया। खुदकुशी से पहले वह शराब पीकर घर लौटा था। परिजनों ने उसे समझाइश दी तो उनसे विवाद किया और अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पत्नी चेक करने पहुंची।जहां उसने पति को उल्टियां करता देखा। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई। रविवार को हमीदिया की मर्चुरी में बॉडी का पीएम कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक गोलू धाकड़ (30) पिता समर सिंह धाकड़ निवासी बिड़ला मंदिर के पास अरेरा हिल्स मजदूरी करता था। उसकी पत्नी एक रेस्टोरेंट में जॉब करती है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति शराब पीने आदी था। नशे में धुत होकर परिजनों से विवाद करता था।शनिवार को शराब के नशे में घर आया था। जहां उसने नशे की हालत में सल्फास की गोलियां खा लीं। इलाज के लिए पति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment