(भोपाल)युवती को जबरदस्ती होटल ले जाने की कोशिश

  • 08-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 8 जुलाई (आरएनएस)।गौतम नगर इलाके में 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीडि़ता को उसके साथ पढऩे वाले युवक ने डरा-धमका कर होटल ले जाने की कोशिश की।घटना शनिवार, 6 जुलाई की बताई जा रही है, जबकि एफआईआर रविवार शाम को दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपी तनिष नामक युवक उसके साथ पढ़ाई करता था और लंबे समय से पीछा कर परेशान कर रहा था। युवती ने बताया कि वह उससे बात नहीं करना चाहती थी, इसके बावजूद वह बार-बार संपर्क करने की कोशिश करता रहा।युवती का आरोप है कि घटना वाले दिन आरोपी ने उसे बहाने से बुलाया और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। जब उसने इनकार किया तो आरोपी तनिष ने अपनी गाड़ी से लोहे की रॉड निकाल ली और डराया। डर के चलते युवती गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद वह उसे होटल ले जाने की कोशिश करने लगा। युवती ने साहस दिखाते हुए उसे धक्का दिया और वहां से निकलने की कोशिश की। इसके बाद भी आरोपी उसे जबरन पकडऩे की कोशिश की। युवती ने घर पहुंचकर परिजन को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद गोविंदपुरा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच, पीडि़ता का बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment