(भोपाल)यूएनएफपीए प्रतिनिधिमंडल ने किया काटजू अस्पताल का दौरा

  • 19-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 19 अगस्त (आरएनएस)।कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। दौरे का उद्देश्य मध्यप्रदेश में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत समझना और सहयोग की संभावनाओं का आकलन करना था।दौरे के बाद हुई बैठक में यूएनएफपीए की टीम ने लेबर रूम में चल रही सेवाओं को देखा, सराहा और बेहतर मातृ-शिशु देखभाल के लिए सहयोग बढ़ाने का भरोसा दिया।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूएनएफपीए की भारत प्रतिनिधि एवं भूटान की कंट्री डायरेक्टर आंद्रिया एम वोजनार ने किया। उनके साथ जयदीप बिस्वास, साहिल कपूर और सुनील जैकब शामिल रहे।अस्पताल की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे ने प्रतिनिधिमंडल को मातृ-शिशु देखभाल सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।टीम ने मातृत्व ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम और रोशनी क्लिनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग स्टाफ द्वारा मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रसव प्रबंधन की सराहना की। साथ ही लेबर रूम मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के प्रभावी उपयोग और मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में इसके योगदान की जानकारी ली।यूएनएफपीए प्रतिनिधियों ने कहा कि यह दौरा भारत और मध्यप्रदेश में सुरक्षित मातृत्व, गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाएं और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।मातृ स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस-मध्यप्रदेश की स्थिति : भारत में मातृ मृत्यु दर को कम करने में प्रगति हुई है, लेकिन मध्यप्रदेश अब भी चुनौती झेल रहा है। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में हर एक लाख प्रसव में 159 माताएं और हर एक हजार जन्म में 40 नवजात अपनी जान गंवा रहे हैं।मुख्य वजह-समय पर स्वास्थ्य सुविधा तक न पहुंच पाना, एनीमिया, रक्तस्राव, उच्च रक्तचाप और प्रसव के दौरान जटिलताएं मातृ मृत्यु की प्रमुख वजहें हैं।यूएनएफपीए की भूमिका-यूएनएफपीए भारत और मध्यप्रदेश में सुरक्षित प्रसव, परिवार नियोजन, किशोर स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर काम कर रहा है। डिजिटल सिस्टम (जैसे रुक्ररूढ्ढस्), स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण और सामुदायिक जागरूकता इनके प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment