(भोपाल)राजा भोज मल्टी क्लास सेलिंग चैंपियनशिप - 2025 का शुभारंभ

  • 16-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 16 सितंबर (आरएनएस)।अपर लेक, खानूगांव भोपाल में मंगलवार को राजा भोज मल्टी क्लास सेलिंग चैंपियनशिप - 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा किया गया।मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जलक्रीड़ाओं एवं युवाओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे आयोजन खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान करते हैं और भोपाल जैसे शहर की खेल परंपरा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाते हैं। भोपाल का बड़ा तालाब न सिफऱ् प्रदेश बल्कि पूरे देश की सबसे सुंदर और समृद्ध वॉटर बॉडी में से एक है। हाल ही में राष्ट्रीय वॉटर स्पोट्र्स प्रतियोगिता में प्रदेश के वॉटर स्पोट्र्स खिलाडिय़ों ने देश में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।इस प्रतियोगिता का आयोजन ईएमई सेलिंग क्लब द्वारा एवं याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान तथा मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल सुमित कब्ठियाल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग पश्चिम मध्यप्रदेश सब एरिया, याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल सोमा पिल्लई एवं खेल विभाग के एडीजी एवं निदेशक राकेश गुप्ता, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि और गणमान्यजनों द्वारा प्रतियोगिता के स्मृति चिन्ह का अनावरण तथा ध्वज प्रस्थान सम्पन्न हुआ। इसके साथ प्रतियोगिता की पहली रेस का शुभारंभ किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment