(भोपाल)शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,20 सितंबर (आरएनएस)।निशातपुरा इलाके में तलाकशुदा महिला से शादी करने का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। वारदात को पूर्व परिचित युवक ने अंजाम दिया। बीते 6 महीने में जल्द शादी करने का झांसा देकर आरोपी ने कई बार पीडि़ता के साथ संबंध बनाए। अब आरोपी ने महिला से हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया है। तब पीडि़ता ने एफआईआर दर्ज कराई है।पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय महिला इलाके की एक कॉलोनी में रहती है। उसका अपने पति से तलाक हो गया था, और वह अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है। अप्रैल माह में उसकी मुलाकात फिरदौस नामक युवक से हुई थी। आरोपी युवक का आपराधिक रिकार्ड भी है।बाद में दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। इतना ही नहीं, शादी का झांसा देकर वह उसके साथ रेप करने लगा। अभी कुछ दिन पहले ही आरोपी युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।पीडि़ता ने टीला जमालपुरा थाने में जीरो पर मामला दर्ज कराया। जहां से केस डायरी निशातपुरा पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। अभी आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...