(भोपाल)शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

  • 05-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,05 जुलाई (आरएनएस)। मिसरोद इलाके में रहने वाली युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर साढ़े तीन साल तक रेप किया। दोनों एक साथ लिव इन में रहते थे। जब लड़की ने शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी ने उससे ब्रेकअप कर लिया। उसके साथ रहने से इनकार करते हुए पीडि़ता को दूसरी समाज का बताया। इसी कारण शादी न करने की बात कही। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एसआई श्वेता शर्मा ने बताया कि मूलत: बैतूल निवासी 22 वर्षीय युवती भोपाल में प्राइवेट नौकरी करती है। वह इन दिनों मिसरोद थाना क्षेत्र में रह रही है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब पांच साल पहले उसके एक दोस्त के माध्यम से उसकी जान-पहचान दानिश नगर निवासी सूरज इनवाती से हुई थी। जल्द ही दोनों की जान-पहचान दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गई। इसी बीच सूरज नवंबर 2021 में युवती को अपने परिवार से मिलाने के लिए घर लेकर पहुंचा।अपने घर पर उसने शादी का वादा कर युवती के साथ बलात्कार किया। कुछ समय बाद दोनों लिवइन में साथ रहने लगे और आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने लगा। वह पिछले साढ़े तीन सालों से उसके साथ ज्यादती करता आ रहा था।बीती 27 जून को भी आरोपी ने आखरी बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी सूरज अपने वादे से मुकर गया।आरोपी ने युवती से कहा कि वह अपनी मां की मर्जी से अपने ही समाज की लड़की से शादी करेगी। आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए कहा कि जब तक मेरी शादी नहीं हो जाती तुम्हे मेरे साथ लिव इन में रहना है तो रह सकती हो।तंग आकर पीडि़ता ने शनिवार को थाने पहुंच कर शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी सूरज इनवाती को गिरफ्तार कर लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment