(भोपाल)शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

  • 30-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 30 जुलाई (आरएनएस)। कोलार इलाके में रहने वाली एक लैब टैक्निशयन के साथ रेप का मामला सामने आया है। वारदात को शादी का झांसा देकर अंजाम दिया गया है। आरोपी और पीडि़ता तीन महीने से रिलेशन में थे। आरोपी ने अब शादी करने से इनकार कर दिया है। तब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।पुलिस के मुताबिक कोलार में रहने वाली 23 वर्षीय युवती एक निजी लैब में लैब टैक्निशयन है। जबकि आरोपी नीरज पाटीदार प्राइवेट जॉब करता है। दोनों की मुलाकात एक कैफे में हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया।इस दौरान आरोपी युवक 12 मार्च को युवती को अपने घर लेकर पहुंचा, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद से वह लगातार पीडि़ता का शोषण करता रहा और शादी करने का झांसा देता रहा। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया।अप्रैल माह में आरोपी युवक शादी करने के लिए तैयार भी हो गया था, लेकिन बाद में वह फिर मुकर गया। इससे परेशान होकर पीडि़त बुधवार को थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment