(भोपाल)समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 5,एवं6 को पन्ना,दमोह एवं टीकमगढ़ प्रवास पर
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल ,04 नवंबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिनांक 5 एवं 6 नवंबर 2023 मध्यप्रदेश दिनांक 5 नवंबर को टीकमगढ़ कि जतारा विधानसभा में सपा प्रत्याशी आर आर बंसल(वंशकार) के समर्थन में दोपहर 01:45 जतारा जेल मैदान पर जनता को संबोधित करेंगे।जिला पन्ना गुन्नौर विधानसभा में दोपहर 3 बजे प्रत्याशी अनीता बागरी जी के समर्थन में जनसभा स्थल बस स्टैंड गुन्नौर में जनता को संबोधित करेंगे।रात्रि विश्राम खजुराहो छतरपुर में रहेगा।दिनांक 6 नवंबर को जिला दमोह कि दमोह विधानसभा में दोपहर 12:15 पर प्रत्याशी द्रगपाल सिंह लोधी जी के समर्थन में जनसभा स्थल महाराणा प्रताप स्कूल ग्राउंड दमोह में जनता को संबोधित करेंगे।जिला कटनी कि बहोरी बंद विधानसभा में दोपहर 01:30 पर प्रत्याशी शंकर लाल महतो लोधी जी के समर्थन में जनसभा स्थल पटना मढिया के पास का मैदान जिला कटनी में जनता को संबोधित करेंगे।जिला छतरपुर कि महाराजपुर विधानसभा में दोपहर 03:00 पर प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के समर्थन में जनसभा स्थल पॉलिटेक्निक ग्राउंड के पीछे नौगांव जिला छतरपुर में जनता को संबोधित करेंगे।रात्रि विश्राम खजुराहो छतरपुर में रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...