(भोपाल)सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए सबनानी ने किया भूमि पूजन

  • 24-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 27 कि बाल्मीकि बस्ती में भाजपा प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। अपने संबोधन में सबनानी ने कहा कि समाज की सेवा करना और मेरे पास आए हुए प्रत्येक व्यक्ति की मैं मदद कर सकूं, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना रहती है। समाज के हर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, और वह उन योजनाओं से जुड़कर अपने स्तर में सुधार कर सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनेको योजनाओं के द्वारा उन्हें लाभ पहुंचा रही है,भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक हितग्राही को मिल सके इसके लिए उनके बीच जाकर ही काम करता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान के द्वारा हम सभी को अनेकों अधिकार दिए हैं, और भारतीय जनता पार्टी की सरकारें उन अधिकारों की रक्षा करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने डॉ.अम्बेडकर जी के जन्मस्थान महू की याद में पंचतीर्थ शब्द गढ़ा जन्म भूमि, लंदन का वह स्थान जहां वे ब्रिटेन में पढ़ाई के दौरान रुके थे, नागपुर में दीक्षा भूमिÓ, जहां उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया, दिल्ली में महापरिनिर्वाण स्थलÓ और मुंबई में चैत्य भूमिÓ। का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। बाबा साहब के संविधान से ही देश चलता है। आज शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है, सभी व्यक्ति शिक्षित हो और देश की बेहतरीन के लिए काम करें यही बाबा साहब का सपना था और उनका यह सपना आज पूरा हो रहा है। इस अवसर पर करुणाधाम मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े, मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया, प्रतीक्षा संतोष ब्रह्मभट्ट, वरिष्ठ नेता मुकेश राय, लीलेद्र मारण, नंदकिशोर तेलकर, वार्ड संयोजक रामनेता सिंह, वार्ड प्रभारी लीलाधर यादव, संतोष ब्रह्मभट, विकास शर्मा, राधा सिंगर, रोहित जाधव, गोविंद वर्मा, अनीश खान, सक्कू महावर, विजेंद्र सराठे, प्रीति जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment