(भोपाल)सुजल शक्ति अभियान का समापन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नरहरि द्वारा किया गया

  • 03-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)।भोपाल जिले के ग्राम बिलखिरिया में सुजल शक्ति अभियान का समापन सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी नरहरि द्वारा किया गया। कार्यक्रम संपूर्ण मध्यप्रदेश में 28 सितंबर से 02 अक्तूबर 2024 तक चलाया जा रहा था।अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण,जल का उपयोग और उसके प्रबंधन के बारे में समुदाय को शिक्षित करना और लोगों को जल संसाधनों के प्रति जिम्मेदार बनाना था। अभियान में महिलाओं, युवाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं को जल प्रबंधन और जल संरक्षण गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करना था।अभियान में स्वच्छ पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समुदाय को सुरक्षित जल प्रबंधन और पेयजल गुड़वत्ता परीक्षण को बढ़ावा देना था।सुजल शक्ति अभियान के समापन कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा महात्मा गांधीजी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से पंचायत सरपंच एवं विभाग द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मंजूसिंह कार्यपालन यंत्री भोपाल द्वारा सुजलशक्ति अभियान के 5 दिवसीय कार्यक्रम में किए गए कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया।सचिव पीएचई पी नरहरि द्वारा कहा कि अब ग्राम बिलखिरिया में जनजीवन मिशन कार्यक्रम से लोगों को घर - घर पानी मिलने लगा है। परिवार में बहन, बेटियों, महिलाओं के समय की बचत होने लगी है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि स्वयं की, घर की मोहल्ले की एवं ग्राम की स्वच्छता रखें। परिवार में महिलाओं को घर- घर पानी मिलने से समय की बचत होने लगी है। महिलाओं को रचनात्मक कार्य करने चाहिये।उन्हें, छोटे- छोटे लागत के घरों में उद्योग स्थापित करने होंगे। यह उद्योग,अगरबत्ती, पापड़, मशरूम की खेती हो सकती है।स्व-सहायता समूह, किराना उद्योग, सिलाई, पशुधन, डेरी उद्योग लगाकर आर्थिक मज़बूती परिवार में ला सकते हैं। ग्राम में लड़कियों का एक ग्रुप बनाकर उन्हें जिला पंचायत से आजीविका मिशन के द्वारा रोजग़ार प्रशिक्षण दिया जाये।इसके लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई भोपाल को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने आगे कहा कि एक वर्ष वाद पुन: रोजग़ार से वित्तीय प्रगति की समीक्षा की जायेगी। जल निगम मर्यादित भोपाल मध्यप्रदेश के एमडी कोलसानी ने कहा कि पंचायत द्वारा पिछले 3 वर्ष से पेयजल का संचालन किया जा रहा है,पेयजल व्यवस्था सुबह-शाम ग्राम में दी जारी है यह संतोषजनक स्थिति है कि ग्रामवासी प्रतिमाह जलकर की राशि का भुगतान कर पम्प ऑपरेटर तथा बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करते है एवं अन्य पंचायतें भी इसी तरह के कार्य करें।के.के. सोनगरिया प्रमुख अभियंता पीएचई द्वारा कहा कि पंचायत पेयजल योजना को अच्छी तरह सम्भाले, पाइप लाइन में टोटियों को ज़रूर लगा कर रखें जिससे ग्राम के अंत तक रहवासियों को पेयजल मिल सकें। ग्राम में स्वच्छता तभी रह सकेगी जब नलों में टोटियाँ लगी रहेंगी।अन्यथा ग्राम में कीचड़ फैलेंगा। ग्राम पंचायत योजना के सभी अवयबों की नियमित समीक्षा एवं सुरक्षा पर ध्यान दें।पेयजल कार्य में प्रतिमाह जलकर की राशि एकत्रित करने,नियमित अंतराल पर पेयजल गुड़बत्ता की फ़ील्डेस्ट किट से जाँच करने एवं ग्राम में पेयजल उपयोग एवं उसकी सुरक्षा करने पर ग्राम की स्वासहायता समूह की सदस्य शिवा खान, अनीता मालवीय को "जल सैनिक" के रूप में प्रशस्ति पत्र सचिव पीएचई द्वारा दिया गया।सचिव पीएचई द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नलजल की सुरक्षा और जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के उपरांत ओवरहेड टैंक के नज़दीक पंचायत परिषर बिलखिरिया में मुख्य अतिथियों द्वारा पोधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में भोपाल पीएचई के मुख्य अभियंता,आरके हीरोडिया, एमसी अहिरवार अधीक्षण यंत्री, मंजूसिंह कार्यपालन यंत्री भोपाल तथा बिलखिरिया पंचायत के सरपंच मिश्रीलाल गुर्जर उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment