(भोपाल)स्व सहायता समूह सम्मेलन: सीएम शिवराज ने कहा- संकल्प लो कि भाई के साथ रहोगी, भाई को जीताओगी और भाई की सरकार बनाओगी

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस) मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में आज महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह शामिल हुए। जहां ऋण वितरण के साथ स्कूटी वितरण भी की गई। वहीं प्रदेश भर से स्व सहायता समूह से महिलाएं जुड़ी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सीएम शिवराज ने कहा आज संकल्प लो की भाई के साथ रहोगी, भाई को जीताओगी और भाई की सरकार बनाओगी।भोपाल के जंबूरी मैदान में सहायता समूह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं केवल स्कूटी बांटने नहीं आया हू, मैं यहां विश्वास दिलाने आया हूं। उन्होंने कहा एक जमाना था जब स्त्री घर में घूंघट में रहती थी, घर से बाहर नहीं निकलती थी। कई बार आंसू बहाती रहती थी, लेकिन आज मेरी आजीविका मिशन की बहनें हैं। क्या ये अबला हैं? ये अबला नहीं सबला हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कई जगह तो पुरुषों से बेहतर काम किया है।सीएम ने संबोधन में कहा कि तुम बच्चियों की शादी की चिंता भी मत करना। इसकी योजना भी बनाई गई है। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। आज आपको स्कूटी दे रहा हूं तो कांग्रेस ने शिकायत की है, उन्हें दर्द होता है। जहां रोना है वो वहां रोए। लेकिन हम तो बाटेंगे।सीएम शिवराज की घोषणासीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि आप कहीं और से भी स्कूटी खरीदेंगे तो मामा किस्त भरवाएगा और ब्याज भी मामा भरवाएगा। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी पैसा दिया क्या? लाडली बहना योजना चला रहा हूं, बहुत पैसा लगता है। योजना में 16 हजार करोड़ रुपए दे रहा हूं। मैंने तय किया कि बहनों को पूरा हक दूंगा।सीएम शिवराज ने कहा, जमीन खरीदना हो या खेत खरीदना हो तो आदमी के नाम से ज्यादा रजिस्ट्री लगेगी। मेरी बहनों के नाम पर जमीन जायदाद खरीदी पर 1 प्रतिशत सिर्फ। पति-पत्नी में लड़ाई हो तो पति अपनी पत्नी की पिटाई करता है। उन्होंने कहा कि तब बेटी पैदा होना ही आफत मानी जाती थी। मां भी यहीं चाहती थी की बेटी नहीं बेटा ही हो। दोनों में फर्क क्यों? दोनों ही बराबर होना चाहिए न। तब मेरे मन में विचार आया था की बेटी पैदा होने के बाद उनकी पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की मैं करूंगा। स्कूल से कॉलेज तक स्कॉलर शिप दी है। अब स्व सहायता समूहों की बिटिया पढ़ेगी तो मामा फीस भरवाएगा। मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई और बताया की बेटी होगी तो लखपति पैदा होगी।सीएम शिवराज ने कहा, घर और ससुराल में बहनों-बेटियों की इज्जत को बढ़ाया है। इस योजना ने इज्जत दिलाई है। पैसा ही इज्जत दिलाता है। उन्होंने कहा चुनाव में पैसा नहीं डाल पाऊंगा पर कल बुरहानपुर जा रहा हूं वहीं से डालूंगा। इस बार 10 तारीख के पहले पैसा आएगा। अपने संबोधित में कहा, पूरी दुनिया सुन ले, जलने वाले जले मैंने अपनी जिंदगी सफल कर ली है। अब तीन हजार तक खाते में योजना की राशि डालूंगा। शिवराज सिंह अपनी बहनों के लिए है।सीएम ने कहा कि अभी सभी 53 लाख दीदियों को लखपति दीदी बनाना है। चिंता मत करना, कई और काम देने वाले हैं। अभी तो टोलटैक्स वसूली का काम भी बहनों को दिया है। 1 लाख वसूली पर 30 हजार मिलेंगे। वहीं आजीविका मिशन में ब्याज घाटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब 2 प्रतिशत ही लगेगा। बहने सब मुनाफा कमाएं और हम इज्जत और सम्मान की जिंगदी जिएंगे। जब तक जिंदा हूं तुमसे जुड़ा रहूंगा।सीएम शिवराज ने कहा, हम सब मिलकर रहेंगे। एक दूसरे की ताकत बनेंगे। आज हम एक संकल्प और लेते हैं मैं चाहता हूं कि मेरी बहने राजनीतिक ताकत भी बन जाएं। भाई तुम्हारे साथ रहेगा। मैं तुम्हारे लिए जी रहा है। आज संकल्प लो कि भाई के साथ रहोगी, भाई को जीताओगी भाई की सरकार बनाओगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment